केन्द्र सरकार के फंड का प्रयोग नहीं कर रहीं प्रदेश सरकार

Photo of author

By ऋचा कुन्द्रा

नाहन: राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव नौशाद अहमद ने कहा कि प्रदेश सरकार केन्द्र सरकार पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है । उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार प्रदेश सरकार को जो फंड दे रही है वह उसे प्रयोग नहीं कर रही है । नौशाद अहमद ने यह बात बडा चौक में आयोजित युवा कांग्रेस की एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही । उन्होनें कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें आदेश दिए है कि केन्द्र सरकार की जो योजनाऐं प्रदेश सरकार आम आदमी तक नहीं पहुंचा रही है उस काम को युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता करें । नौशाद के पश्चात प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मनमोहन कटोच ने कहा कि प्रदेश में बाप बेटे की सरकार है । जोकि एक आम आदमी की नहीं है । उन्होनें कहा कि धूमल सरकार क्षेत्रवाद को बढावा दे रही है । उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने 70 प्रतिशत नौकरी देने का जो मुद्दा उठाया था प्रदेश सरकार उसे कोई तवज्जों नहीं दे रही है । इस मौके पर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष जयदीप शर्मा ने भी अपने विचार रखें ।