नाहन: विधायक एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर राजीव बिन्दल ने आज बताया कि नाहन विधानसभा क्षेत्र के माजरा में “खेलो इंडिया योजना” के तहत हॉकी एस्ट्रोटर्फ के लिये केंद्र सरकार द्वारा 5.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किये गए हैं। उन्होंने कहा कि एस्ट्रोटर्फ की स्वीकृति खेल विभाग को मिल गई है।
उन्हीने एस्ट्रोटर्फ के लिये 5.50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत करने के लिये समस्त सिरमौरवासियों की और से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी , मुख्य मंत्री श्री जय राम ठाकुर और खेल मंत्री श्री राकेश पठानिया का कोटि-कोटि आभार जताया है।डॉक्टर बिन्दल ने कहा कि वह इस हॉकी एस्ट्रोटर्फ के लिये काफी समय से गंभीर प्रयास कर रहे थे जो अब जाकर फलीभूत हुआ है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हॉकी एस्ट्रोटर्फ सिरमौर के हॉकी खिलाड़ियों को नई दिशा देगा। उन्होंने कहा कि इस एस्ट्रोटर्फ के निर्माण से माजरा क्षेत्र के लोगों की आर्थिक गतिविधियों में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि सिरमौर के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में सिरमौर, प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है।