ज्वालामुखी: केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री महादेव सिंह खण्डेला ने आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये बताया कि बताया कि केन्द्रीय सडक़ निधि योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के लिये 226 करोड़ रूपये के 49 कार्य स्वीकृत किये गये हैं, जिनमें से 155 करोड़ रूपये के 19 निर्माणकार्यं चल रहे हैं। उन्होंने केन्द्र सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं में हिमाचल प्रदेश से किये जा रहे भेदभाव के आरेापों को सिरे से खारिज करते हुये दावा किया कि प्रदेश को समुचित सहयोग मिल रहा है।
केन्द्र सरकार द्वारा प्रदेश के राजमार्गों के निर्माण के लिये चालू वित्त वर्ष में 982 करोड़ रूपये की योजना स्वीकृत की गई है उन्होंने कहा कि प्रदेश में सडक़ निर्माण कार्यों के लिये केन्द्र से हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा देश में प्रतिदिन 20 किलोमीटर लबी सडक़ों के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ताकि एक वर्ष के अन्तराल में 7000 किलोमीटर लबी सडक़ों का जाल बिछाया जा सके। उन्होंने बताया कि सडक़ निर्माण के लिये निजी एवं विदेशी निवेशकों को भी आकर्षित किया जा रहा है।