केवल राम चौहान जिला कल्याण अधिकारी शिमला के पद से सेवानिवृत

Photo of author

By Hills Post

शिमला: केवल राम चौहान जिला कल्याण अधिकारी शिमला के पद से शुक्रवार को सेवानिवृत हो गए है। बचत भवन में सेवानिवृति कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने शिरकत की और केवल राम चौहान को सम्मानित किया।

इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने कहा कि केवल राम चौहान ने बतौर जिला कल्याण अधिकारी ईमानदारी और सच्ची निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। वह हमेशा विभाग के कार्यों के लिए पूरे स्टाफ के साथ बेहतरीन तालमाल बिठा कर काम करते थे। उनके पास विभाग से जुड़े सभी मसलों की जानकारी रहती थी, जिससे कार्यालय के कार्य सरलता से संपन्न होते थे। 

उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी के लिए सेवानिवृत दुख की घड़ी होती है। लेकिन सरकारी क्षेत्र में परिवार की तरह कार्य करते हुए स्वस्थ अपने सेवाकाल को पूरा करना भी प्रेरणादायक है।  उन्होंने आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

इस दौरान सेवानिवृत हो रहे जिला कल्याण अधिकारी केवल राम चौहान ने कहा कि उन्होंने 1987 में सरकारी नौकरी में कदम रखा था। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर सेवाएं देने का अवसर मिला है। उनकी प्राथमिकता हमेशा योग्य व्यक्ति को योजना का लाभ पहुंचाने की थी। इसके लिए उन्होंने अपनी तरफ से हमेशा सार्थक प्रयास किये और इसमें उन्हें हमेशा सफलता मिलती रही है। उन्होंने कहा कि विभाग उनके परिवार की तरह रहा है और इसी की बदौलत वह जीवन में सक्षम बन पाए हैं। लेकिन आज सेवानिवृत्त होने का दुख भी है और ख़ुशी भी है। उन्होंने कहा कि विभाग के किसी भी कार्य के लिए जब भी उनकी जरूरत होगी, वह हमेशा विभाग के साथ खड़े रहेंगे।

इस दौरान सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा सहित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा केवल राम चौहान के परिजन भी उपस्थित रहे। 

परिचय
केवल राम चौहान का जन्म 13 फरवरी 1967 को  गांव चैड डा० टिक्करी (नेवल) तहसील नेरुवा, उप-मण्डल चौपाल, जिला शिमला में हुआ। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टिक्करी (नेवल) से हुई है। उन्होंने वर्ष 1984 में दसवीं श्रेणी प्रथम डिविजन से पास की और जुलाई, 1986 में हि०प्र० लोक सेवा आयोग में लिपिक वर्ग की लिखित परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में उनकी नियुक्ति सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, हिमाचल प्रदेश के अन्तर्गत तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय जुब्बल में लिपिक के पद पर हुई।

तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय जुब्बल में दिनांक 02-02-1987 से 04-06-1993 तक कार्यरत रहे। उसके बाद वह बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय चौपाल को स्थानांतरित हुए। 01-01-1996 से कनिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नत हुए। वहां उन्होंने 05-06-1993 से 15-08-2002 तक कार्य किया। जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय किन्नौर स्थित रिकांग पिओ, जिला किन्नौर में 16-08-2002 से 04-05-2005 तक सेवाएं दी। जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय शिमला 05-05-2005 से 14-06-2009 तक कार्य किया। इसके बाद उनकी वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति हुई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता निदेशालय में 15-06-2009 से 08-03-2016 तक कार्य किया।

इसके बाद तहसील कल्याण अधिकारी राजपत्रित श्रेणी-2 के पद पर पदोन्नति हुई तथा तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय श्री नैना देवी स्थित स्वारघाट, जिला बिलासपुर को स्थानांतरण हुआ। वहां उन्होंने दिनांक 09-03-2016 से 27-11-2016 तक कार्य किया । तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय रोहडू, जिला शिमला में 28-11-2016 से 12-11-2019 तक, निदेशालय अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक में 13-11-2019 से 17-8-2022 तक सेवाएं दी। 18-8-2022 को जिला कल्याण अधिकारी के पद पर पदोन्नत होकर जिला शिमला में तैनात हुए। 

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।