कैथल के जज ने एक दिन में निपटाए 148 मामले

Photo of author

By रविंद्र सिंह

चण्डीगढ: लाखों केस के बोझ तले दबी जा रही न्यायपालिका के लिए यह खबर जरूर प्रेरणा स्त्रोत बन सकती है। हरियाणा में कैथल के एडीशनल डिस्ट्रिक एवं सेशन जज एके शौरी ने एक ही दिन में 148 केसों का पिनटारा कर दिया। यह देश में अब तक सबसे अधिक केस निपटाने का रिकॉर्ड भी है। इससे पहले आंध्रप्रदेश के जीज जेवीवी सत्यनारायण मूर्ति ने एक दिन में 111 फैसले सुनाए थे। जज एके शौरी भी इसी साल अगस्त माह में एक दिन 87 केसों का निपटारा कर चुके हैं। बार सूत्रों के हवाले से पता चला है कि न्यायधीश ने भूमि अधिग्रहण के 137 केसों पर फैसला सुनाया। इसके अलाच दो केस क्रिमिनल, चार केस मोटर एक्सिडेंट क्लेम तथा पांच अन्य केसों पर भी फैसला सुनाया। इससे पहले पिछले माह उन्होंने 223 केसों पर भी निर्णय दिया था।