शिमला: जिला के कोटखाई उपमंडल में सोमवार को एकपिकअप दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। दुर्घटना रामनगर के पास खोला कैंची नामक स्थान पर हुई, जानकारी के मुताबिक़ पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे। हादसे में चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में एक स्थानीय व्यक्ति, जोगिंदर सिंह (निवासी खोला गांव), और तीन नेपाली मूल के नागरिक शामिल हैं। फिलहाल, नेपाली नागरिकों की पहचान नहीं हो सकी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। तीनों घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। इस दुखद घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।