कोटला बड़ोग स्कूल को मिली 25 लाख की सौगात, ऑडिटोरियम का उद्घाटन

Photo of author

By Hills Post

कोटला बड़ोग:  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटला बड़ोग के लिए आज का दिन ऐतिहासिक उपलब्धियों भरा रहा, जब विद्यालय प्रांगण में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित भव्य ऑडिटोरियम एवं परीक्षा भवन का लोकार्पण संपन्न हुआ। बद्रिका आश्रम शलामू के परम पूज्य स्वामी ओम ने इस नवनिर्मित भवन को विधिवत विद्यालय और छात्रों को समर्पित किया। इस अवसर पर परम पूज्य साध्वी श्रद्धा ओम की विशेष उपस्थिति ने कार्यक्रम को आध्यात्मिक गरिमा प्रदान की। समारोह में बद्रिका आश्रम के प्रशासनिक अधिकारी एवं ट्रस्टी राजीव मित्तल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनके मार्गदर्शन और सेवा भाव से यह महत्वकांक्षी परियोजना धरातल पर उतर सकी।

उद्घाटन के उपरांत अपने आशीर्वचन में साध्वी श्रद्धा ओम ने शिक्षा के वास्तविक अर्थ पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसमें संस्कार, अनुशासन और मानवता का समावेश होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे शैक्षणिक भवन विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और आश्रम भविष्य में भी विद्यालय के सर्वांगीण विकास में सहयोग करता रहेगा। वहीं, राजीव मित्तल ने बताया कि इस हॉल का निर्माण छात्रों की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया गया है, जो न केवल परीक्षाओं के संचालन में मददगार होगा, बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी एक सशक्त मंच साबित होगा।

ग्राम पंचायत डारो देवरिया के प्रधान देवेंद्र कंवर ने इस सौगात के लिए बद्रिका आश्रम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह भवन पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है और इससे ग्रामीण बच्चों को भी शहरों जैसी सुविधाएं मिलेंगी। विद्यालय के प्रधानाचार्य बंसी लाल नेगी ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए भरोसा दिलाया कि इस भवन का उपयोग पूरी जिम्मेदारी और अनुशासन के साथ किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्रों ने स्वागत गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान गोविंद शर्मा, पंचायत प्रतिनिधि, शिक्षक, अभिभावक और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामवासी मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।