कोटला बरोग स्कूल के प्रधानाचार्य की पहल, छुट्टियों में छात्रों को फ्री पढ़ाएंगे गणित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शिक्षा विभाग द्वारा घोषित जनवरी-फरवरी 2026 की शीतकालीन छुट्टियों के बीच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बरोग के प्रधानाचार्य बंसी लाल नेगी ने छात्र हित में एक सराहनीय और प्रेरक पहल की है। उन्होंने 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए गणित विषय की फ्री ऑनलाइन विंटर वेकेशन क्लास की शुरुआत की है।

इस पहल का मुख्य उद्देश्य बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर छात्रों को अतिरिक्त शैक्षणिक सहायता प्रदान करना और छुट्टियों के दौरान उनकी पढ़ाई की लय को बरकरार रखना है, ताकि वे आगामी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें। प्रधानाचार्य नेगी का मानना है कि छुट्टियां पढ़ाई की रफ्तार को धीमा करने के लिए नहीं, बल्कि व्यवस्थित अध्ययन के जरिए तैयारी को और मजबूत करने का समय होती हैं।

प्रधानाचार्य बंसी लाल नेगी ने बताया कि अक्सर छात्र गणित को एक कठिन विषय मानते हैं, लेकिन सही मार्गदर्शन और बुनियादी अवधारणाओं की स्पष्टता से इसे रोचक बनाया जा सकता है। इन ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से गणित के जटिल टॉपिक्स को सरल, स्पष्ट और व्यावहारिक ढंग से समझाया जाएगा। यह कक्षाएं उन छात्रों के लिए विशेष रूप से वरदान साबित होंगी जो बोर्ड परीक्षाओं में मेरिट में आना चाहते हैं या जिनका आत्मविश्वास गणित में कमजोर है। नेगी ने जोर देकर कहा कि शैक्षिक सफलता केवल कक्षा में बैठने से नहीं, बल्कि निरंतर अभ्यास, संशोधन और आत्म-मूल्यांकन से मिलती है। उनका प्रयास है कि छात्र गणित को डरने वाला विषय न समझें, बल्कि उसे एक तार्किक और आसान विषय के रूप में अपनाएं।

इस विशेष ऑनलाइन कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसका दायरा केवल कोटला बरोग स्कूल तक सीमित नहीं है। हिमाचल प्रदेश के किसी भी क्षेत्र के छात्र इन निःशुल्क कक्षाओं से जुड़कर इसका लाभ उठा सकते हैं। प्रधानाचार्य नेगी ने प्रदेश के अन्य प्रधानाचार्यों, अभिभावकों और छात्रों से अनुरोध किया है कि वे इस सुवर्ण अवसर का लाभ उठाएं और नियमित रूप से कक्षाओं में भाग लें। यह पहल शिक्षा को निःशुल्क, समावेशी और गुणवत्तापूर्ण बनाने के साथ-साथ छात्रों को गणित के डर से मुक्त कर बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम दिलाने में एक ‘मील का पत्थर’ साबित होगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।