नाहन : पुलिस थाना रेणुका जी जिला सिरमौर की टीम ने गश्त व आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के घर से अवैध शराब बरामद की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रामचन्द्र पुत्र सत्य राम, निवासी गांव केरी, डाकघर कोटला मोलर, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर अपने घर पर अवैध शराब बनाने और बेचने का काम कर रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने नियमानुसार रामचन्द्र के मकान की तलाशी ली, जिसमें 5 लीटर कशीदशुदा शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी अन्वेषण शुरू कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती से नजर रखी जा रही है।