नाहन : जिला सिरमौर की उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने विकास खंड संगड़ाह की ग्राम पंचायत कोटी धीमान की प्रधान इन्द्रा देवी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की है। जांच के दौरान यह पाया गया कि प्रधान ने पंचायत के कार्यों व अपने अधिकारिक दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरती है।
उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, इन्द्रा देवी को छह माह की अवधि तक पंचायत के किसी भी कार्य अथवा कार्यवाही में भाग लेने से वर्जित कर दिया गया है। इस अवधि के दौरान पंचायत से जुड़ी सभी जिम्मेदारियां पंचायत उपप्रधान द्वारा देखी जाएंगी, ताकि पंचायत कार्य प्रभावित न हों।

सूत्रों के अनुसार, उपायुक्त कार्यालय को पंचायत क्षेत्र के कार्यों में अनियमितताओं और शिकायतों की जानकारी प्राप्त हुई थी। प्रारंभिक जांच और तथ्यों की पुष्टि के बाद यह कदम उठाया गया है। प्रशासन का कहना है कि पंचायत प्रतिनिधियों से अपेक्षा की जाती है कि वे ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्व निभाएं।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया है कि जिला प्रशासन शासन और विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। किसी भी स्तर पर लापरवाही या नियमों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।