Hills Post

कोलर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजित

Demo ---

नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोलर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव चौधरी सुखराम ने की।

उन्होंने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अध्यापक व अभिभावक मिलकर बच्चों के बेहत्तर भविष्य निर्माण को लेकर प्रयासरत रहें। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे भी एक जागरूक अभिभावक की भूमिका निभाकर स्कूलों में जाएं और बच्चों की जानकारी रखें ताकि उनका बेहत्तर भविष्य निर्माण हो सके साथ ही अध्यापकों से बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए कड़ी मेहनत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर 18000 अध्यापकों की नियुक्तियां की है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यावरण, शिक्षा, पर्यटन के क्षेत्र में पूरे देश में आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में पांवटा क्षेत्र में 8 करोड़ सिविल अस्पताल के निर्माण पर खर्च किये गये और साथ में पांवटा के लिए एक पॉलीटैक्नीकल कॉलेज भी स्वीकृत किया गया, जिसकी 85 प्रतिशत सीटे प्रदेश के छात्रों से भरी जायेंगी। उन्होंने कहा कि पांवटा क्षेत्र में विकास में जनसहयोग योजना के अंतर्गत 6 से 9 लाख खर्च करके 33 टयूबवैल लगाए गए तथा पंडित दीन दयाल किसान बागवान समृद्धि योजना के अंतर्गत 50 टयूबवैल स्वीकृत किये गये हैं। उन्होंने जन प्रतिनिधियों से भ्रष्टाचार से दूर रहकर समाज सेवा करने का आह्वान किया।

मुख्यातिथि ने शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहे छात्रों खुशबु धीमान, कविता, भावना देवी, वेद प्रकाश, रजनी देवी, मोनिका, ललिता, रेणु, उमेश कुमार, राजीव कुमार, पूजा देवी, सीमा देवी, सुधीर कुमार को पुरस्कृत किया। सांस्कृतिक गतिविधियों में आशा देवी, गौरव, गरिमा, नेहा, कुलविन्द्र, दीक्षा, पंकज को पुरस्कृत किया जबकि खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रदीप, विनोद, विशाल, संजय, गरिमा, गौरव, चमनलाल, भारत सिंह को सम्मानित किया गया। स्कूल के बैस्ट छात्र का पुरस्कार उमेश को तथा बैस्ट छात्रा का पुरस्कार गरिमा को दिया गया जबकि बैस्ट हाउस भगत हाउस रहा।

स्कूल के प्रधानाचार्य श्री धर्म सिंह ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।

इस अवसर पर उप निदेशक उच्च शिक्षा श्री राम नाथ शर्मा, बीडीसी पांवटा अध्यक्षा श्रीमती पुष्पा चौधरी, ज़िला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री संजय शर्मा, मण्डलाध्यक्ष श्री दिगम्बर सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत कोलर श्रीमती रिम्पी, उप प्रधान श्री चमेल सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।