कोविड-19 का असर : KSLTA ने 31 मई तक टेनिस टूर्नामेंट स्थगित किए

Photo of author

By संवाददाता

बेंगलुरु : कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस एसोसिएशन (केएसएलटीए) ने बुधवार को राज्य में कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या के कारण राज्य भर के सभी टेनिस टूर्नामेंट स्थगित कर दिए। नई घोषणा के मुताबिक 17 अप्रैल से 31 मई के बीच कोई टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा।

केएसएलटीए ने सभी अकादमियों से भी अनुरोध किया है कि वे निजी टूर्नामेंट की मेजबानी एआईटीए या केएसएलटीए के तत्वावधान में नहीं करा सकते क्योंकि खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा इस समय सबसे महत्वपूर्ण है।

केएसएलटीए देश में पहले संघों में से एक था, जिसने जनवरी में कोविड-19 की पहली लहर के बाद प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट को फिर से शुरू किया था।

--- Demo ---