कौंलावाला भूड़ व सलाणी कटोला में दी सरकार की योजनाओं की जानकारी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आज नाहन विकास खंड की ग्राम पंचायत कौंलावाला भूड़ व सलाणी कटोला में कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें कलाकारों ने गीत व नाटक के माध्यम से विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का बखान करते हुए बताया कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक खेती पर विशेष बल देते हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 15 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया है और सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों के उत्पादों को प्राथमिकता के आधार पर खरीदने के साथ पूरे देश में गेहूं और मक्का के लिए सबसे अधिक 40 और 30 रुपये का समर्थन मूल्य तय किया है।

welfare scheme kwbhood

उन्होंने बताया कि सरकार ने गाय तथा भैंस के दूध के न्यूनतम समर्थन मूल्य को भी बढ़ाकर क्रमशः 45 और 55 रुपये किया है।
कलाकारों ने अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग व अल्प संख्यक समुदाय के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति उप-योजना के तहत 2483.20 करोड़ की राशि व्यय की जा रही है तथा समाज में अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन के लिए सरकार द्वारा 50 हजार रूपये की राशि प्रदान की जा रही है।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सलाणी कटोला की प्रधान अनिता देवी, उप प्रधान कौलावाला भूड अनील ठाकुर, वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार, श्यामा देवी व कंवर पाल सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।