कौशिश

Photo of author

By Hills Post

कौशिश आखिर क्या है यह कौशिश?

कोई रहस्य है या कोई साजिश?

असमंज में हूं क्या है यह कौशिश।।

सबकी अपनी अलग विचारधारा

गुरू ने कहा कि कौशिश करने ने शिष्य के जीवन को संवारा

डाक्टर ने कहा कौशिश कर मैने मनुष्य जीवन को दिया सहारा

माता-पिता ने कहा कोशिश कर हमने अपनी संतान का भविष्य सुधारा।।

संत ने कहा कि कौशिश कर रहा हूं इश्वर प्राप्ति के लिए

ईश्वर को न पाया तो फिर जीए किस लिए।।

सभी ने अपनी दांस्तान सुनाई

फिर मुझे कौशिश समझ में आई।

कौशिश ही थी सफलता की सीढी

बन रही थी जिससे आगे हर पीढी।।

अब तो मुझे भी मिल गई कौशिश

अब न होगी सफलता की राहों में बंदिश।।

सम मुच एक अनमोल रतन है ये कौशिश-कौशिश-कौशिश

 

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।