सोलन: कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा की अंडर-17 वॉलीबॉल टीम ने खेल प्रतिभा, समर्पण और अनुशासन का बेहतरीन परिचय देते हुए CBSE क्लस्टर-XVI वॉलीबॉल टूर्नामेंट 2025 में खिताबी जीत दर्ज कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
किप्स ने एकतरफा जीत हासिल कर अंक तालिका में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

पहले मैच में किप्स के खिलाड़ियों ने आयशर पब्लिक स्कूल, परवाणू को 2-0 से पराजित किया तथा दूसरे मैच गुरुनानक मिशन पब्लिक स्कूल, पौंटा साहिब को 2-0 से हराया, वहीं तीसरे मैच में किप्स के खिलाड़ियों एस.वी.एस. सिरसा को 2-1 से हराकर विजय प्राप्त की, फिर माउंट शिवालिक, जुब्बड़ट्टी (शिमला) को भी 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में एक बार फिर एस.वी.एस. सिरसा से रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें किप्स की प्रतिभाशाली टीम ने आत्मविश्वास और साहस के साथ 2-1 से विजय हासिल कर सी.बी.एस.ई. क्लस्टर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए तन्वी ठाकुर को ‘सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी’ के खिताब से नवाजा गया।
इस ऐतिहासिक जीत पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर ने टीम को बधाई देते हुए कहा, “यह जीत न सिर्फ खिलाड़ियों की मेहनत का नतीजा है, बल्कि यह किप्स के प्रशिक्षकों और अभिभावकों के सही मार्गदर्शन संस्कृति का परिणाम है।”
प्रधानाचार्य राजीव गुलेरिया ने इसे टीम भावना और अनुशासित प्रशिक्षण का प्रतिफल बताया और कहा, “हमारे खिलाड़ियों ने जिस जोश और अनुशासन के साथ खेल प्रदर्शित किया वह प्रेरणादायक है।”
उप-प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, “हमारी टीम ने हर बार नई ऊँचाइयों को छूने का साहस दिखाया है। ये सिर्फ एक जीत नहीं, एक विश्वास है – भविष्य की और भी बड़ी उपलब्धियों का।