खरपतवार स्प्रे करते बिगड़ी थी तबीयत, 20 दिन बाद 50 वर्षीय व्यक्ति की IGMC में मौत

Photo of author

By Hills Post

सोलन: कंडाघाट के शडोग गांव के रहने वाले 50 वर्षीय एक व्यक्ति की 20 दिन तक चले इलाज के बाद शिमला के IGMC अस्पताल में मौत हो गई। व्यक्ति की तबीयत 30 सितंबर को खेत में खरपतवार नाशक दवा का छिड़काव करते समय बिगड़ी थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान रविंद्र कुमार (50) पुत्र श्री नेक राम के रूप में हुई है। 30 सितंबर को जब वह खेत में स्प्रे कर रहे थे, तो उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। परिवार के सदस्य उन्हें तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले गए, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें IGMC शिमला रेफर कर दिया।

शिमला में लगभग 20 दिनों तक उनका इलाज चला, लेकिन सोमवार (20 अक्टूबर) को उन्होंने दम तोड़ दिया। IGMC से सूचना मिलने के बाद कंडाघाट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं, जिसमें उन्होंने किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है। शुरुआती जांच में यही माना जा रहा है कि मौत जहरीले पदार्थ (स्प्रे) के कारण हुई है।

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। मौत के असली कारणों का पता लगाने के लिए बिसरा को जांच के लिए जुन्गा स्थित फॉरेंसिक लैब भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।