नई दिल्ली: डब्लयू डब्लयू ई के हैवी वेट चैम्पियन दिलीप सिंह उर्फ ग्रेट खली विगत मंगलवार रात्रि सवा 8 बजे हवाई जहाज से दिल्ली उतरें । दिल्ली में एन्टी टेरिरिस्ट फण्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोनिन्दर सिंह बीटा व पंजाब के रैसलरों ने उनका स्वागत किया । खली के साथ उनकी धर्मपत्नी हरपिन्द्र कौर व मैनेजर देव व डब्लयू डब्लयू ई की एक महिला रैसलर व अन्य सदस्य थे । खली दिल्ली के हयात रेजेंसी होटल में ठहरें थे । खली के मैनेजर देव हिमाचल के निवासी है । बहरहाल बुधवार को उनका पूरा दिन मिडिया से बातचीत में लगा रहा । खली ने अपनी आने वाली फिल्म ‘मेक ग्रोवर’ के बारें बताया कि यह 21 मई को रिलीज होगी ।
खली दिल्ली में टेन स्पोटर्स की प्रमोशन के लिए आए है । दिल्ली में खली से दे दना दन सीरियल में मुख्य भूमिका निभाने वाले संग्राम सिंह भी मिलें जिन्होनें उन्हें अपने एक कार्यक्रम के तहतखली को गुडगांव आने का न्यौता दिया । एक महत्वपूर्ण जानकारी में उन्होनें बताया कि डब्लयू डब्लयू ई में भारत के देा अन्य युवा भी दर्शकों को देखने को मिलेगंे जिसमें एक युवक शिमला तथा एक पंजाब का है। बताया गया कि शिमला का युवक शिवगिरी के पिता कभी खली के मालिक रह चुके है जिनके पास उन्होनें काम किया था । बताया गया कि यह दोनों युवा डब्लयू डब्लयू ई में ट्रेनिंग पा रहें है तथा 4 माह बाद डब्लयू डब्लयू ई में यह किसी फाईट में दिख सकते है । यह युवक साधारण नहंी है यह भी रैसलरों की तरह ही विराट शरीर के मालिक है । खली ने अपने कार्यक्रम के बारें बताया कि वे अमृतसर के बाद पांवटा साहिब व उसके बाद अपने गांव धिराईना रवाना होगें ।