खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने लोगों से की अपील, अवश्य लगाएं कोविड वैक्सीन 

Photo of author

By संवाददाता

घुमारवीं : हिमाचल प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने लोगों से अपील की है कि एक मई से हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री व हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आदेशानुसार 18-44 वर्ष के सभी व्यक्तियों के लिए मुफ्त कोविड वैक्सीन टीका लगाया जा रहा है। इसके लिए आम जनता से अपील है कि आज से ही अपना नाम रजिस्टर करवाएं व समय आने पर वैक्सीन टीकाकरण करवाएं। 

उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस महामारी के खात्मे के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है इसलिए सभी से निवेदन है कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करे व मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि यह टीकाकरण पूरे प्रदेश में निशुल्क किया जा रहा है। अतः सभी टीकाकरण करवाएं महामारी को खत्म करने के लिए जहां सरकारें वचनबद्ध है वहां लोगों का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है।