धर्मशाला: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री रमेश ध्वाला ने आज लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह ज्वालामुखी में लोगों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर लोगों द्वारा विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 45 मामले प्रेषित किये, जिसमें से 42 मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष तीन मामलों को आवश्यक कार्यवाही हेतू सम्बन्धित विभागाधिकारियों को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिये।
इसके उपरान्त खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ने ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या बारे आईपीएच विभाग के अधिकारियों से एक विशेष बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह गर्मियों व सूखे की स्थिति के मध्यनज़र पेयजल समस्याग्रस्त गांवों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करंे।
उन्होंने निर्देश दिये कि चंगर क्षेत्र के उन गांवों में जहां पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है, ऐसे गांवों में टैंकर के माध्यम से पेयजल उपलब्ध करवाया जाए ताकि लोगों पीने के पानी की उपलब्धता के लिये कोई असुविधा न हो। इस अवसर पर उपमण्डल स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित थे।