खुंडियां तहसील में दो सम्पर्क सड़कों पर खर्च होंगे 7.32 करोडः ध्वाला

Demo ---

धर्मशाला: ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की खुंडियां की टीहरी-दलोह सड़क निर्माण पर 3.58 करोड़ तथा रिईडी-थाती-बहारकलां सड़क पर 3.74 करोड़ रूपये की राशि नावार्ड के अन्तर्गत खर्च की जाएगी जिसकी टैंडर प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई है और इन सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र ही आरम्भ कर दिया जाएगा। यह जानकारी खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री रमेश ध्वाला ने खुंडियां तहसील में निर्माणाधीन विभिन्न सड़कों का निरीक्षण करने उपरान्त दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल इत्यादि गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्प है।

श्री ध्वाला ने 250 आबादी वाले सभी गांवों को वर्ष 2012 तक सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। उन्होनें बताया कि ऐसे क्षेत्र जहां सड़कें बनाना सम्भव नहीं है, सम्पर्क मार्ग सुविधा सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम पथ योजना पुनः आरम्भ की गई है।

इस अवसर पर लोगों द्वारा श्रमदान से 2.50 किलोमीटर लम्बी खुंडियां से अम्बाड़ा गांव का निरीक्षण करने के उपरान्त श्री ध्वाला ने इस सड़क को शीघ्र ही लोक निर्माण विभाग को सौंप दिया जाएगा ताकि अम्बाड़ा गांव को बेहतर सड़क सुविधा प्रदान की जा सके।

इसके पश्चात श्री ध्वाला ने लोक निर्माण विश्राम गृह खुंडियां में जन शिकायतों को सुना जिनमें से 42 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष 10 समस्याओं को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र निपटाने के आदेश दिए।

इस अवसर पर भाजपा मण्डल प्रधान कैप्टन कर्म चन्द, किसान मोर्चा के अध्यक्ष प्रकाश चन्द सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।