नाहन : सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के खैरी गांव में बीती रात भारी बारिश ने कहर बरपा दिया। जल शक्ति विभाग नाहन के एसडीओ रोशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तेज बारिश के चलते खैरी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे नदी का बहाव काफी तेज हो गया।
इस तेज बहाव की चपेट में आकर नदी के किनारे से गुजर रही सीवरेज लाइन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। एसडीओ के अनुसार, इस दुर्घटना से विभाग को तकरीबन 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। क्षति केवल पाइपलाइन तक सीमित नहीं रही, बल्कि इससे लगी सुरक्षा दीवार भी बह गई, जिससे अब वहां और अधिक कटाव का खतरा भी पैदा हो गया है।

उन्होंने बताया कि यह सीवरेज लाइन क्षेत्र के कई औद्योगिक और रिहायशी क्षेत्रों के जल को संभालने के लिए बिछाई गई थी। अब इसके क्षतिग्रस्त होने से पूरे सिस्टम पर असर पड़ा है। विभाग ने नुकसान का प्रारंभिक आकलन कर लिया है और जल्द ही इसकी मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाएगा।
वहीं, विभाग की ओर से स्थानीय प्रशासन को भी स्थिति से अवगत करा दिया गया है, ताकि मौके पर आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जा सकें। जल शक्ति विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे क्षतिग्रस्त क्षेत्र के आसपास न जाएं और किसी भी असामान्य गतिविधि की जानकारी तुरंत विभाग को दें।