धर्मशाला: सांसद राज्य सभा श्री शांता कुमार ने आज गढ़ माता भयभुजंनी के मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यहां सामुदायिक भवन और आस-पास के क्षेत्र को पर्यटन की दृश्टि से विकसित तथा इसके सौदर्यकरण के लिए सांसद निधि से 25 लाख रूपये देने की घोषणा करते हुये कहा कि हिमाचल प्रदेश देव भूमि है और यहां पर्यटन की आपार सम्भावना है । इसलिए इसको विकसित करना आवश्यक है ।
उन्होंने पालमपुर और धौलाधार के नैसर्गिक सौन्दर्य को विश्व मान-चित्र पर पर्यटन की दृश्टि से लाने तथा इसके आधार भूत ढांचे को सुद्वढ करने पर बल दिया ।
इस मौके पर पालमपुर विधान सभा के विधायक श्री प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि पूर्व में जब शांता कुमार भारत सरकार मेंग्रामीण विकास मंत्री थे उस समय माता आदि हिमानी और गढ़ माता मन्दिर के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत रास्ता बनवा कर पूरे भारत में उदाहरण प्रस्तुत किया था।
विधायक श्री प्रवीण शर्मा ने कहा कि पालमपुर क्षेत्र के सात मन्दिरों जो हमारे धार्मिक आस्था के परिचारक भी हैं, जखनी माता, विघ्यावासिनी, घोघरनाला मन्दिर, गुग्गा सलोह, राख का मणी महेश, बाबा बराक लोक तथा ठण्डोल का षिवालय और इसके साथ सौरव वन बिहार को पर्यटन की दृश्टि से विकसित कर विश्व के मानचित्र पर लाया जा रहा है। न्यूगल कैफे के क्षेत्र में पाथ का निर्माण कार्य षुरू कर दिया गया है।
इस मौके पर उपमण्डलाधिकारी,ना0 पालमपुर रत्न गौतम, तहसीलदार आरडी हरनोट के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।