Hills Post

गर्मियों की भीड़ से नि‍पटने के लि‍ए रेलवे लगायेगी 8000 फेरे

नई दिल्ली: रेल मंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने आज संसद में वर्ष 2011-12 का रेल बजट प्रस्‍तुत करते हुए कहा कि रेलों को अक्‍सर छुट्टि‍यों, त्‍यौहारों , कुंभ या अन्‍य मेलों आदि‍के दौरान यात्री यातायात की भारी मांग को पूरा करना पड़ता है । चालू वर्ष के दौरान, हमने अबतक 130 जोड़ी वि‍शेषगाड़ि‍यां चलाईं जि‍न्‍होंने 36,000 फेरे लगाए हैं ।

आने वाली गर्मियों में भीड़ से नि‍पटने के लि‍ए 8000 फेरे लगाने की योजना है । इससे न केवल रेलों की यात्री आय में अच्‍छी बढ़ोतरी होगी अपि‍तु इससे बड़ी मात्रा में सीजनल यात्रा की मांग को पूरा करने में सफलता मि‍लेगी । 2013 में महाकुंभ मेला के दौरान, तीर्थयात्रि‍यों की प्रत्‍याशि‍त मांग को पूरा करने की तैयारि‍यां की जा रही हैं

Demo