गर्मियों की भीड़ से नि‍पटने के लि‍ए रेलवे लगायेगी 8000 फेरे

Photo of author

By Hills Post

नई दिल्ली: रेल मंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने आज संसद में वर्ष 2011-12 का रेल बजट प्रस्‍तुत करते हुए कहा कि रेलों को अक्‍सर छुट्टि‍यों, त्‍यौहारों , कुंभ या अन्‍य मेलों आदि‍के दौरान यात्री यातायात की भारी मांग को पूरा करना पड़ता है । चालू वर्ष के दौरान, हमने अबतक 130 जोड़ी वि‍शेषगाड़ि‍यां चलाईं जि‍न्‍होंने 36,000 फेरे लगाए हैं ।

आने वाली गर्मियों में भीड़ से नि‍पटने के लि‍ए 8000 फेरे लगाने की योजना है । इससे न केवल रेलों की यात्री आय में अच्‍छी बढ़ोतरी होगी अपि‍तु इससे बड़ी मात्रा में सीजनल यात्रा की मांग को पूरा करने में सफलता मि‍लेगी । 2013 में महाकुंभ मेला के दौरान, तीर्थयात्रि‍यों की प्रत्‍याशि‍त मांग को पूरा करने की तैयारि‍यां की जा रही हैं

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।