नाहन : सिरमौर जिला की ग्राम पंचायत मस्तभोज च्योग निवासी पूजा चौहान ने Community Health Officer (सीएचओ) पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पूजा ने वर्ष 2024 में आयोजित सीएचओ परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, जिसका परिणाम हाल ही में घोषित हुआ है। उन्होंने 1 अगस्त से अपने पद का कार्यभार HWC (च्योग) में संभाल लिया है।
पूजा चौहान एक साधारण परिवार से संबंध रखती हैं। उनके पिता कमल चौहान ठेकेदार के रूप में कार्यरत हैं, जबकि माता सोरतो देवी गृहिणी हैं। उनके दादा चत्तर सिंह चौहान बीपीओ पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं और दादी बिमला देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद से सेवानिवृत्त हुई हैं।

शिक्षा की बात करें तो पूजा ने अपनी दसवीं की पढ़ाई आदर्श विद्या निकेतन स्कूल, जाखना से की, जबकि जमा दो की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जाखना से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने देश भक्त यूनिवर्सिटी, मंडी गोविंदगढ़ (पंजाब) से पोस्ट बीएससी नर्सिंग की डिग्री हासिल की।
पूजा ने हिल्स पोस्ट मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस सफलता का श्रेय वह अपने परिवार को देती हैं। उन्होंने बताया कि कठिन परिस्थितियों में भी उनके माता-पिता और पूरे परिवार ने उनका हर कदम पर साथ दिया। “परिवार का साथ और आशीर्वाद ही मेरी सबसे बड़ी ताकत रहा,” उन्होंने कहा।
पूजा की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है। लोगों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।