गिरिपार की बेटी मीरा ने पास की UGC-NET परीक्षा, संघर्षों से रचा सफलता का इतिहास

नाहन : सीमित संसाधनों और जीवन की तमाम कठिनाइयों के बीच कोटी-बॉन्च पंचायत के बॉन्च गांव की बेटी मीरा सिंगटा ने UGC-NET परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है। मीरा की इस उपलब्धि पर पूरे इलाके में खुशी की लहर है।

करीब नौ वर्ष पहले मीरा ने अपने पिता मोही राम को खो दिया था। पिता के निधन के बाद परिवार पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ गया, लेकिन मीरा ने हिम्मत नहीं हारी। अभावों में भी पढ़ाई जारी रखी और निरंतर मेहनत से खुद को इस मुकाम तक पहुंचाया।

UGC-NET परीक्षा

मीरा के बड़े भाई दिनेश सिंगटा खेती-बाड़ी करते हैं, जबकि चतर सिंगटा वाहन चालक हैं और छोटे भाई दीपक सिंगटा बद्दी की एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं। तीनों भाइयों ने बहन की पढ़ाई में पूरा सहयोग दिया। माँ श्रीमती कनको देवी, जो गृहिणी हैं, बेटी की इस सफलता से अत्यंत गौरवान्वित हैं।

मीरा की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटी-बॉन्च से हुई। इसके बाद उसने राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब से स्नातक और मास्टर की पढ़ाई पूरी की। बी.एड. की डिग्री नालागढ़ से प्राप्त की। मीरा ने UGC-NET परीक्षा के लिए स्व-अध्ययन (सेल्फ स्टडी) किया और परीक्षा 26 जून को दी थी।

इस उपलब्धि पर सिंगटोऊ क्षेत्रवासियों और बिरादरी की ओर से मीरा को ढेरों बधाइयाँ और शुभकामनाएं दी जा रही हैं। लोगों का कहना है कि मीरा की यह सफलता ग्रामीण बेटियों के लिए एक मिसाल है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।