गिरिपार की बेटी सृष्टि नेगी बनीं नर्सिंग ऑफिसर, AIIMS NORCET परीक्षा उत्तीर्ण कर रचा इतिहास

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र में बसे हाटी समुदाय की बेटियाँ आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। इसी कड़ी में शिलाई गांव की बेटी सृष्टि नेगी ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सृष्टि ने AIIMS (NORCET) परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर नर्सिंग ऑफिसर का पद प्राप्त किया है। अब वे JIPMER, पुडुचेरी में अपनी सेवाएं देंगी।

सृष्टि नेगी की प्रारंभिक शिक्षा DAV स्कूल, पांवटा साहिब से हुई। इसके पश्चात उन्होंने माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की। कड़ी मेहनत, निरंतर अभ्यास और मजबूत आत्मविश्वास के बल पर उन्होंने यह महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

अपनी सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए सृष्टि नेगी ने कहा कि यह उपलब्धि गांव के कुल देवी-देवताओं के आशीर्वाद, माता-पिता के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन से संभव हो पाई है। सृष्टि के पिता देवेंद्र सिंह नेगी, जो कि पूर्व सैनिक हैं, और माता रक्षा नेगी ने बेटी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि देवी-देवताओं के आशीर्वाद और सृष्टि की मेहनत से यह सपना साकार हुआ है।

सृष्टि नेगी की इस सफलता से न केवल उनका परिवार बल्कि पूरा हाटी समाज गौरवान्वित है। उनकी उपलब्धि क्षेत्र की अन्य बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। सृष्टि नेगी को इस शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।