गीता आदर्श विद्यालय में भाषण एवं गीता श्लोक उच्चारण प्रतियोगिताओं का आयोजन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: गीता आश्रम समिति तथा गीता आदर्श विद्यालय द्वारा आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर 38वां अंतर विद्यालय गीता भाषण एवं गीता श्लोक उच्चारण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय समिति के प्रधान एल.के. बंसल ने अन्य गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वल करके किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. स्नेह शर्मा तथा सह प्रधानाचार्या श्रीमती पंपोश गुप्ता उपप्रधान डी . एन.गुप्ता, उपप्रधान अरुण गोयल, सचिव एस.एन.कपूर, सदस्य जे.पी शर्मा, बी.एल.शर्मा, पी.एल. गुप्ता आदि भी उपस्थित रही।

गीता आदर्श विद्यालय

गीता भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डगशाई पब्लिक स्कूल डगशाई की अविका गौर, द्वितीय स्थान राजलक्ष्मी संविद गुरुकुलम सैनिक स्कूल नालागढ़ के संकेत कुमार ओझा, तृतीय बी.एल. सेंट्रल पब्लिक स्कूल सोलन के यदवी, सांत्वना पुरस्कार पाइन ग्रोव स्कूल सुबाथू की समृद्धि, अभिमूल्यन पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डगशाई की अंजलि ,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडाघाट की रिद्धिमा और गीता आदर्श विद्यालय सोलन की सानवी ने प्राप्त किया।

श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मेघना कंवर बी.एल. सेंट्रल पब्लिक स्कूल शामती, द्वितीय स्थान प्राप्त किया अमानत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कंडाघाट, तृतीय स्थान दयानंद आदर्श विद्यालय सोलन की हर्षिता ने प्राप्त किया तथा सांत्वना पुरस्कार पाइन ग्रोव स्कूल धर्मपुर की माहिका ठाकुर ने प्राप्त किया। अभिमूल्यन स्थान डगशाई पब्लिक स्कूल की भार्गवी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की ऋद्धिमा तथा गीता आदर्श विद्यालय की कृषा ने प्राप्त किया। ओवरऑल विजेता ट्रॉफी डगशाई पब्लिक स्कूल ने प्राप्त की।

प्रथम सत्र की भाषण प्रतियोगिता में 25 (निजी व सरकारी) विद्यालयों के विद्यार्थियों के निर्णय हेतु डॉ. प्रेमलाल गौतम, श्रीमती अर्चना पंत, डॉ. शंकर लाल वशिष्ठ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरे सत्र में विद्यार्थियों के श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती अर्चना पंत तथा डॉ. विनय कुमार शर्मा, डॉ. पवन गौतम निर्णायक मंडल में शामिल रहे। गीता आश्रम समिति तथा गीता आदर्श विद्यालय के प्रधान ने विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।