गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

Photo of author

By Hills Post

सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दो दिवसीय कार्यशाला आज संपन्न हो गई। कार्यशाला के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर तरूण, संजीव पुरी, इंदरजीत मित्तल, अरुण मसीह तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर अरोड़ा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में सी.बी.एस.ई. के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण सत्र में शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण तकनीकों एवं शैक्षणिक सुधारों से अवगत करवाया गया। प्रतिभागियों ने कार्यशाला में महत्वपूर्ण जानकारियों का आदान-प्रदान किया। विद्यालय प्रबंधन समिति ने इस सफल आयोजन के लिए सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही, भविष्य में भी इस प्रकार की ज्ञानवर्धक कार्यशालाओं के आयोजन की प्रतिबद्धता व्यक्त की, जिससे शिक्षा जगत में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।