सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार का दिन बेहद यादगार बन गया जब ‘ग्रैंड स्प्रिंट डे’ के अवसर पर तीन पीढ़ियों का अनूठा संगम देखने को मिला। इस खास मौके पर जहां नन्हे-मुन्नों ने अपने दादा-दादी और नाना-नानी के लिए मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, वहीं बुजुर्गों ने भी बच्चों के साथ दौड़ लगाकर और खेल खेलकर बचपन की यादें ताजा कर दीं।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्री-प्राइमरी विंग के नन्हे बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति रही, जिसे देखकर सभी भावविभोर हो गए। इसके बाद जब दादा-दादी और नाना-नानी खुद मैदान में उतरकर बच्चों के साथ दौड़े, तो माहौल प्रेम, उत्साह और अपनेपन से भर गया। यह केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि पीढ़ियों के बीच स्नेह और आशीर्वाद का उत्सव बन गया।

इसके साथ ही, स्कूल में कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए ‘मॉडल मैजिक मंत्रिका’ नामक विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। छात्रों ने बड़े आत्मविश्वास के साथ अपने मॉडल प्रस्तुत किए और उनकी कार्यप्रणाली को समझाया, जिसकी सभी अभिभावकों और मेहमानों ने खूब सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने कहा कि यह आयोजन हमें याद दिलाता है कि परिवार ही जीवन की पहली पाठशाला है और हमारे बड़े-बुजुर्ग उसकी सबसे अनमोल धरोहर हैं। आज छात्रों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और वैज्ञानिक मॉडलों से साबित कर दिया कि वे संस्कार और नवाचार दोनों में आगे हैं।
कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए पेरेंट-टीचर मीटिंग (PTM) का भी आयोजन किया गया और अंत में सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गई।