गुरुकुल स्कूल सोलन में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार (29 दिसंबर) को भावनाओं, सुनहरे सपनों और यादों का अद्भुत संगम देखने को मिला। मौका था कक्षा 12वीं (सत्र 2025-26) के विद्यार्थियों के लिए आयोजित विदाई समारोह का, जिसकी थीम इस वर्ष आपरच्छन रखी गई थी। इस थीम का उद्देश्य विद्यार्थियों की छिपी हुई प्रतिभा और संस्कारों को जीवन के नए मंच पर उजागर करना था। विद्यालय के चेयरमैन दिनेश गर्ग की विशेष उपस्थिति में आयोजित इस गरिमामयी समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा, हेड बॉय और हेड गर्ल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण रैंप वॉक रहा, जहां 12वीं के विद्यार्थियों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ मंच पर कदम रखा। यह केवल फैशन का प्रदर्शन नहीं, बल्कि उनके व्यक्तित्व विकास और आत्मविश्वास की झलक थी। वहीं, कक्षा 11वीं के छात्रों ने अपने सीनियरों के सम्मान में गीत, संगीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। विद्यालय की हेड गर्ल अनविशा ठाकुर ने अपने संबोधन में स्कूल को एक परिवार बताया और शिक्षकों के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में निर्णायक मंडल ने विभिन्न खिताबों की घोषणा की। इसमें दिव्यांशी शर्मा को मिस गुरुकुल और जतिन को मास्टर गुरुकुल के प्रतिष्ठित खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा, निवांशिका चौहान को मिस पर्सनैलिटी, रचित कपूर को मास्टर पर्सनैलिटी, अपूर्वा भंडारी को मिस एलिगेंट और भव्य अवस्थी को मास्टर डेंडिफाइड चुना गया।

इस भावुक अवसर पर चेयरमैन दिनेश गर्ग ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनसे बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन करने का वचन लिया। वहीं, प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विद्यार्थियों को विद्यालय की अमूल्य धरोहर बताते हुए स्वयं से पहले सेवा के आदर्श वाक्य को जीवन में उतारने का आह्वान किया। औपचारिक कार्यक्रम के बाद छात्रों ने डीजे की धुन पर थिरकते हुए और सामूहिक भोज के साथ अपने स्कूली जीवन की अनमोल यादों को संजोया और एक-दूसरे को नम आंखों से विदाई दी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।