गुरुकुल स्कूल सोलन में ‘पोषण पखवाड़े’ के तहत “प्रतियोगिता का आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आज सी.बी.एस.ई. के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ‘पोषण पखवाड़े’ का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यार्थियों को पौष्टिक भोजन के प्रकार, संतुलित आहार के महत्व और स्वस्थ जीवनशैली के मूल मंत्र से परिचित कराया गया।

कार्यक्रम में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों के लिए फल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में छात्रों ने रचनात्मकता का परिचय देते हुए विभिन्न ताजे फलों और सब्जियों से सुंदर व आकर्षक सलाद प्रस्तुत किए। बच्चों ने न केवल सलाद को सजाया, बल्कि उसके पोषण मूल्य और स्वास्थ्य लाभों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।

प्रतियोगिता के दौरान विद्यालय प्रांगण में बच्चों की सृजनात्मकता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। बच्चों ने ताजे फल-सब्जियों से बना संतुलित आहार की स्वस्थ जीवन में आवश्यकता को सीखा और स्वादिष्ट व्यंजन को स्वास्थ्यवर्धक बनाने के तरीके भी सीखे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने अपने प्रेरणादायक शब्दों में कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। पोषणयुक्त आहार हमारे जीवन की आधारशिला है। इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल बच्चों में रचनात्मकता का विकास करती हैं, बल्कि उन्हें जीवनभर के लिए अच्छे स्वास्थ्य के महत्व को भी समझाती हैं। विद्यालय हमेशा ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।” विद्यालय प्रशासन ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।