गुरुकुल स्कूल सोलन में मनाया गया विश्व पृथ्वी दिवस, पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Photo of author

By Hills Post

सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने आज विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में विशेष प्रार्थना सभा, सार्थक नाट्य प्रस्तुति, इंटर-हाउस क्विज प्रतियोगिता तथा रैली के माध्यम से छात्रों को जागरूक किया गया।

नाट्य प्रस्तुति और झंडों के माध्यम से छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूल छात्रों के पर्यावरणीय ज्ञान की परीक्षा ली गई, वहीं रैली ने पूरे स्कूल परिसर को जागरूकता के रंग में रंग दिया। इसके साथ विद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स ने भी अपनी भागीदारी का प्रदर्शन विद्यालय परिसर के आसपास लगे पेड़-पौधों को जल देकर किया ।

पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक पोस्टर मेकिंग गतिविधि का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा के प्रेरक शब्दों ने न केवल छात्रों को, बल्कि सभी उपस्थितजनों को यह सोचने पर मजबूर किया कि पृथ्वी दिवस केवल एक दिन नहीं, एक सतत संकल्प है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।