सोलन: गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल वाटिका से कक्षा दूसरी तक के नन्हे-मुन्ने छात्रों ने उत्साहपूर्वक ‘वायलेट कलर डे ’ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर पूरा विद्यालय वायलेट रंग में रंगा नजर आया, जहाँ शिक्षकों और छात्रों ने सुंदर बैंगनी रंग के परिधान पहनकर इस थीम को जीवंत बनाया।

वायलेट कलर डे की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसमें छात्रों ने समूह गान प्रस्तुत किया। इसके बाद, सभी ने मिलकर नृत्य पार्टी का आनंद लिया और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया। बच्चों ने वायलेट थीम के अनुरूप विभिन्न बैंगनी रंग के फल जैसे अंगूर और जामुन लेकर आए, जिससे यह दिन और भी खास बन गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “रंग केवल सौंदर्य नहीं बढ़ाते, बल्कि उनका गहरा मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी होता है। वायलेट रंग रचनात्मकता, आत्मविश्वास और आध्यात्मिकता का प्रतीक है। ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और उनके भीतर रंगों के प्रति जागरूकता व अभिव्यक्ति का विकास करते हैं।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को रंगों के महत्व से अवगत कराना और उनकी कल्पनाशीलता को प्रोत्साहित करना था। वायलेट डे ने नन्हे-मुन्ने छात्रों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी और उन्हें एक नया अनुभव प्रदान किया।