गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस: राज्यपाल बोले बलिदान मानवता की रक्षा के लिए

Photo of author

By Hills Post

शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री गुरु सिंह सभा, शिमला द्वारा किया गया।

इस अवसर पर राज्यपाल ने गुरु जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि त्याग, तपस्या, भक्ति और मानवता की सेवा गुरु जी के जीवन का मूल संदेश था। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन हमें सिखाता है कि धर्म का अर्थ केवल पूजा-अर्चना नहीं, बल्कि मानवता की रक्षा है।

राज्यपाल ने कहा कि गुरु जी ने सभी लोगों के अधिकारों और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया, जो यह साबित करता है कि सत्य और न्याय के लिए दिया गया बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता। उन्होंने लोगों से गुरु जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने, सहनशील बनने और समाज में एकता व सद्भाव को बढ़ावा देने का आग्रह किया।

समारोह में नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, सांसद सुरेश कश्यप, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, महापौर सुरेंद्र चौहान और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य दलजीत सिंह भिंडर सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।