गेयटी थिएटर में मनाया जाएगा राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस: अनुपम कश्यप

Photo of author

By पंकज जयसवाल

शिमला : उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहाँ 25 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन संबंधी तैयारियों के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया। 

उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस – 2025 का आयोजन ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में मनाया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ला करेंगे। 

उन्होंने कहा कि 62-कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र, 63-शिमला विधानसभा क्षेत्र तथा 64-शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से 03-03 नव पंजीकृत युवा मतदाताओं को मुख्य अतिथि द्वारा ईपीआईसी से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ साथ एसएसआर (विशेष पुनरीक्षण) -2025 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 8 विधानसभा क्षेत्रों में से शिमला जिले के 3 बीएलओ को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।  इसके अतिरिक्त समारोह में  लोकसभा आम चुनाव-2024 में मतदान करने वाले एक एक वरिष्ठ नागरिक मतदाता, दिव्यांग मतदाता और ट्रांसजेंडर मतदाता को भी सम्मानित किया जाएगा। 

Demo ---

उपायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान हिमाचली नाटी एवं मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक स्किट का भी आयोजन होगा। इसके साथ ही जिला चुनाव युवा आइकन एवं हिमाचली लोक गायक पंकज ठाकुर भी अपनी प्रस्तुति देंगे।  कार्यक्रम के दौरान लोगों को जागरूक करने के चुनावी प्रक्रिया से सम्बंधित फोटो प्रदर्शनी लगायी जाएँगी। 

उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कार्य करने को कहा ताकि सफल समारोह का आयोजन हो सके। 

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, उपमंडलाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, उपमंडलाधिकारी शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर, सहायक आयुक्त गोपाल चंद शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।