गैंगस्टर हमजा का साथी विक्की भी पुलिस के हत्थे चढ़ा, देसी पिस्टल व जिंदा राउंड बरामद

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पावंटा साहिब पुलिस ने लगातार दूसरे दिन अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर हमजा के बाद उसके फरार साथी विकास उर्फ विक्की को भी गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि गैंगस्टर हमजा को पुलिस ने परसो गिरफ्तार किया था, जो देवीनगर (पांवटा साहिब) में सौरभ कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी वार्ड नंबर 10 पर कट्टा तानकर फायर करने की कोशिश और जानलेवा हमला करने के आरोप में पकड़ा गया था।

आज जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने हमजा की निशानदेही पर उसके साथी विक्की, निवासी अमरकोट पांवटा साहिब, को भी गिरफ्तार कर लिया। विक्की हमले के बाद से लगातार फरार चल रहा था और खुद को छिपाने के हर संभव प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस की कड़ी निगरानी और तकनीकी सर्विलांस से वह बच नहीं सका।

पुलिस ने विक्की के घर से एक देसी पिस्टल, दो मैगज़ीन और दो जिंदा राउंड बरामद किए हैं। इस कार्रवाई को जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक के दिशानिर्देशों के तहत जिला साइबर सैल और पांवटा साहिब पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया।

पुलिस आरोपी विक्की को अदालत में पेश कर उसका पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त कर रही है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी बाहरी राज्यों में भी कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।