ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला की कृत्रिम गोविंद सागर झील में 7 युवकों के डूबने की आशंका है। यह हादसा बाबा गरीब दास मंदिर के समीप तकरीबन 3ः45 से 4ः00 बजे के बीच का बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके है।
मिली जानकारी के अनुसार यह सब 11 लोग पंजाब के मोहाली के बनूड गांव के रहने वाले बाबा बालक नाथ मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान बाबा गरीबदास मंदिर के समीप गोविंदसागर झील में नहाने के लिए उतर गए और पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण डूब गए। डूबने वालों की पहचान रमन पुत्र लाल चंद, पवन पुत्र सुरजीत राम, अरुण पुत्र रमेश कुमार, लव पुत्र लाल चंद, लखवीर पुत्र रमेश कुमार, विशाल पुत्र राजू, शिवा पुत्र अवतार सिंह के तौर पर हुई है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
बताया जा रहा है कि डूबने वालों में दो सगे भाई भी हैं। 11 युवकों में से चार युवक सुरक्षित बाहर लौट आए। सूचना मिलते ही पुलिस व आपदा प्रबंधन की टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई हैं।