गोहर के कटवाढी में फ्लैश फ्लड, पत्थर उद्योग और दुकानों को भारी नुकसान

Photo of author

By Hills Post

मंडी: उपमंडल गोहर की नांडी पंचायत के कटवाढी गांव में शनिवार रात को मूसलाधार बारिश के कारण नसेंणी नाले में अचानक आई बाढ़ (फ्लैश फ्लड) से अफरा-तफरी मच गई। रात करीब सवा नौ बजे हुई इस घटना ने स्थानीय लोगों को दहशत में डाल दिया। गनीमत यह रही कि इस प्राकृतिक आपदा में किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है। नांडी पंचायत के प्रधान फता राम ने घटना की पुष्टि की है।

पत्थर उद्योग और दुकानों को नुकसान
स्थानीय लोगों के अनुसार, नाले का जलस्तर अचानक बहुत तेजी से बढ़ा और अपने साथ भारी मात्रा में मलबा बहाकर ले आया। बाढ़ का बहाव इतना प्रचंड था कि कटवाढी क्षेत्र की एकमात्र कट स्टोन इंडस्ट्री इसकी चपेट में आ गई, जिससे उसे भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा, आस-पास की कुछ दुकानों को भी आंशिक क्षति पहुंची है।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि पानी का बहाव इतना तेज था कि नाले के किनारे खड़ी एक कार भी उसकी चपेट में आकर बह गई।

प्रशासन ने शुरू किया राहत कार्य
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है और एहतियात बरतने को कहा है। स्थानीय प्रशासन यह सुनिश्चित करने में जुटा है कि सभी लोग सुरक्षित रहें और किसी को भी असुविधा न हो।

इस तरह की आकस्मिक बाढ़ (फ्लैश फ्लड) का मुख्य कारण कम समय में भारी बारिश होना होता है, जिससे पहाड़ी नालों और नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ जाता है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए उचित उपाय करने की मांग की है, ताकि भविष्य में होने वाले नुकसान को रोका जा सके। फिलहाल, प्रभावित इलाकों में स्थिति सामान्य होने तक प्रशासन की टीम मुस्तैद रहेगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।