गौड़ा स्कूल का 7 दिवसीय NSS शिविर संपन्न

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गौड़ा में चल रहा सात दिवसीय विशेष आवासीय एनएसएस शिविर शुक्रवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इन सात दिनों के दौरान, स्वयंसेवकों ने स्कूल परिसर से लेकर गांव और अस्पताल तक विभिन्न सेवा कार्य किए और स्वच्छता अभियान चलाया।

कार्यक्रम अधिकारी मोहन सिंह चौहान और रीना कंवर के मार्गदर्शन में, एनएसएस स्वयंसेवकों ने स्कूल परिसर के अलावा हरि ॐ गौशाला, गौड़ा गांव और आयुर्वेदिक अस्पताल, गौड़ा में सफाई की। छात्रों ने परिसर और आसपास उगी झाड़ियों को काटकर स्वच्छता का महत्व समझाया, जिसकी स्थानीय ग्रामीणों ने भी सराहना की।

शिविर के दौरान बौद्धिक सत्रों का भी आयोजन किया गया। इसमें पत्रकार एवं लेखक यशपाल कपूर ने स्वयंसेवकों को समाज सेवा और निस्वार्थ भाव से काम करने की शिक्षा दी, जबकि विजय शर्मा और जगदीश शर्मा ने नैतिक मूल्यों पर जोर दिया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि सुदेश कपूर ने सभी स्वयंसेवकों को मेडल और शिक्षाप्रद किताबें भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। स्कूल की प्रधानाचार्या संतोष कुमारी ने शिविर के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम अधिकारियों और सभी स्वयंसेवकों को बधाई दी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।