ज्वालामुखी: कांगड़ा के नगर परिषद मैदान में सब जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्रीमती सरवीण चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए विशेष बल दिया जा रहा है ताकि खिलाडिय़ों को अपनी खेल स्पर्धा को प्रदर्शित करने के अवसर प्राप्त हो सकें।
श्रीमती चौधरी ने कहा कि खेल के क्षेत्र में राज्य में अनेक छुपी प्रतिभाएं हैं जिन्हें आगे लाने के लिए सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के लिए आधारभूत सुविधाएं जुटाने पर विशेष बल दिया जा रहा है ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के मेधावी खिलाडिय़ों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाओं में अपनी प्रतिभा को दिखाने के अवसर प्राप्त हो सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का बहुत महत्व है जिससे जहां विद्यार्थियोंं का शारीरिक, बौद्घिक एवं मानसिक विकास होता है वहीं पर विद्यार्थियों में परिश्रम, प्रतिस्पर्धा, अनुशासन और देशभक्ति की भावना उत्पन्न होती है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने इस अवसर पर खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 10 हजार रूपये देने की घोषणा की।
इस अवसर पर विधायक संजय चौधरी, एसडीएम, कांगड़ा नीरज कुमार, प्रदेश बास्केटबाल अध्यक्ष मनीष शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।