ग्राम उत्थान और किसान हितैषी है राज्य सरकार की नीतियांः मुख्यमंत्री

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमकॉन (HIMCON) के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष विकेश चौहान ने शुक्रवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान चौहान ने उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि वे पार्टी हाईकमान की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने इस अवसर पर कहा कि यह पहली बार है जब रामपुर क्षेत्र से किसी व्यक्ति को हिमकॉन में इतना बड़ा दायित्व सौंपा गया है। उन्होंने अपनी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार ‘अंत्योदय’ की भावना के साथ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की आर्थिकी पर चर्चा करते हुए कहा कि हिमाचल की 90 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है, इसलिए सरकार की नीतियां पूरी तरह से किसान और ग्रामीण केंद्रित हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपनी सरकार की ऐतिहासिक पहलों को गिनाते हुए सीएम ने बताया कि प्राकृतिक खेती से उगाए गए उत्पादों और दूध के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) निर्धारित किए गए हैं।

सरकार प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों से गेहूं 60 रुपये, मक्का 40 रुपये और कच्ची हल्दी 90 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से खरीद रही है। इसी प्रकार, गाय का दूध 51 रुपये और भैंस का दूध 61 रुपये प्रति लीटर खरीदा जा रहा है। इसके अलावा, यदि किसान 2 किलोमीटर से दूर दूध आपूर्ति करने आते हैं, तो उन्हें 2 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जा रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।