घुमारवीं पुलिस थाना में थाना प्रभारी सहित 12 जवान पॉजिटिव

Photo of author

By संवाददाता

घुमारवीं:  बिलासपुर जिला के अंतर्गत पड़ने वाले घुमारवीं में भी कोरोना रफ्तार से फैल रहा है। इसमें पहले भराड़ी घुमारवीं बरठीं जैसे शहर कोरोना के कारण रैड जोन बन चुके हैं। एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार घुमारवीं पुलिस थाना में एक आरोपी सहित व थाना प्रभारी सहित 12 जवान कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिनको आइसोलेट किया गया है। पुलिस थाना सील कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सारा कार्य बिलासपुर सदर थाना से संचालित किया जाएगा।

एसपी दिवाकर शर्मा ने कहा कि पुलिस  थाने में एसएचओ सहित 12 जवान एक साथ कोरोना पोजिटिव आ गए है। इसके साथ एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफतार किया गया एक अन्य आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव आ गया है। इस थाने को बहरहाल बंद कर इसका जिम्मा बिलासपुर सदर पुलिस थाने को दिया गया है। ताकि आमजन न परेशान हो।

--- Demo ---

खंड चिकित्सा अधिकारी अभीनीत शर्मा ने बताया कि लोग आपसी मेल मिलाप व विवाह शादियों में कम शिरकत करें। साथ ही बुखार- खांसी व कमजोरी होने पर सरकारी डॉक्टर के पास दिखाएं । पॉजिटिव आने पर आइसोलेट हो जाएं, ताकि अन्य लोगों में संक्रमण न हो।