घुमारवीं में कोरोना मामलों के आने से डंगार मार्केट सील 

घुमारवीं:  जिला में कोरोना के अधिक मामले आने के कारण घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत पड़ने वाली डंगार मार्केट को पूर्णतः बंद कर दिया गया है। आपको बताते चलें कि 15 अप्रैल को यहां एक कोरोना पॉजिटिव केस आया था जिसके चलते कोरोना टेस्ट किए गए थे जिनमें से 16 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोविड-19 की गाइडलाइन को मद्देनजर रखते हुए एसडीएम शशी पाल शर्मा ने पूरा जायजा लिया और पूरी मार्केट को बंद कर दिया गया है, जिसमें लगभग छोटी बड़ी 250 के करीब दुकानें हैं। मार्किट को आगामी रिपोर्ट तक बंद रखा जाएगा। एसडीएम शशी पाल शर्मा ने बताया कि पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जो लोग पॉजिटिव आ रहे हैं उनको आइसोलेशन होना चाहिए अगर कोई ऐसी शिकायत आती है कि पॉजिटिव व्यक्ति खुले आम घूम रहा है तो उस पर प्रशासन कोई लिहाज नहीं करेगा। जब तक स्वास्थ्य विभाग की सही रिपोर्ट नहीं आती मार्केट बंद रहेगी।