ज्वालामुखी: ज्वालामुखी निर्वाचन क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में सडक़ों के निर्माण एवं रख-रखाव पर चालू वित्त वर्ष में विभिन्न परियोजनाओं के तहत 29 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है। यह जानकारी खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री रमेश ध्वाला ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2012 तक 250 तक की आबादी के सभी गावों को सडक़ सुविधा से जोडऩे को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने जानकारी दी कि चंगर क्षेत्र में 2 करोड़ 80 लाख रूपये से ज्वालामुखी-रामनगर सडक़, एक करोड़ 65 लाख रूपये से बारी-गलोटी सडक़, 45 लाख रूपये से सम्पर्क सडक़ पुुखरू, 46 लाख रूपये से पलयार-घरना सडक़, 35 लाख रूपये से बखला-महादेव सडक़, 25 लाख से खुंडियां-ऐरला सम्पर्क मार्ग, 40 लाख रूपये से खुंडिय़ां-नाहलियां सम्पर्क सडक़ तथा 15 लाख रूपये की लागत से किया जा रहा डोला-थिला सडक़ का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
नावार्ड द्वारा स्वीकृत 3 करोड़ 90 लाख रूपये से बगडेला-नाहलियां सडक़, 3 करोड़ 17 लाख रूपये से पीहड़ी-सिहोटी सडक़, 3 करोड़ 78 लाख रूपसे से रिहड़ी-थाटी-भलाडक़लां सडक़ तथा 3 करोड 26 लाख रूपये से टीहरी-दलोह सडक़ का निर्माण किया जा रहा है जिनके बन जाने से इस क्षेत्र में लोगों को परिवान सुविधा मिलने के साथ-साथ नकदी फसलों को मण्डियों तक पहुंचाने में सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंंने बताया कि चंगर क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत एक करोड़ 18 लाख रूपये की लागत से टिप उपरला से टिप बूहला, 2 करोड़ 56 लाख रूपये से सुरानी-गन्धवाड़ सडक़ बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त लगडू से तली तक सडक़ के निर्माण में 2 करोड़ 43 लाख रूपये, सपडालू से छौंट तक एक करोड़ 80 लाख रूपये तथा कोके से परमाला तक 73 लाख रूपये व्यय किए जाएंगे।