चंडीगढ़ के पास नई टाउनशिप बसाएगा हिमाचल, जाठिया देवी प्रोजेक्ट में भी आएगी तेजी

Photo of author

By Hills Post

शिमला: हिमाचल प्रदेश में आवास की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार ने चंडीगढ़ के पास एक नई टाउनशिप विकसित करने की योजना बनाई है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश आवास एवं शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) की एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने शिमला शहर पर दबाव कम करने के लिए प्रस्तावित जाठिया देवी सैटेलाइट टाउनशिप की भी समीक्षा की। उन्होंने हिमुडा को निर्देश दिए कि इस महत्वपूर्ण परियोजना को गति देने के लिए जल्द से जल्द एक सलाहकार (consultant) नियुक्त किया जाए। यह सैटेलाइट टाउन विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ आवासीय जरूरतें पूरी करेगा, जिसकी रूपरेखा टाटा इंजीनियरिंग सर्विसेज ने तैयार की है।

शिमला के विकासनगर में बनेगा आधुनिक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स

बैठक में मुख्यमंत्री ने शिमला के विकासनगर में बनने वाले एक बड़े वाणिज्यिक परिसर (Commercial Complex) के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए 20 करोड़ रुपये जारी करने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यह भवन शहर के सबसे आधुनिक परिसरों में से एक होगा, जिसमें सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और अन्य जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

मुख्यमंत्री ने हिमुडा की अन्य सभी आगामी आवासीय परियोजनाओं की भी समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के लोगों की सुविधा के लिए सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरे किए जाएं।

बैठक में नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी, हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा और मुख्य सचिव संजय गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।