ज्वालामुखी: ए.एस.आई के नेतृत्व में पुलिस दल ने रविवार देर रात बस स्टैंड से दो चंदन तस्करों को गिरफ्तार किया है व उनके पास से दो बैग भी बरामद किए है, जिसमें से एक बैग में चंदन के छोटे-छोटे मोछे व दूसरे बैग से चंदन को काटने के लिए प्रयोग की जाने वाली आरी के साथ साथ और अन्य सामान बरामद किया है। डी.एस.पी.देहरा परस राम से मिली जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी के बोहन चौंक में रहने वाले निवासी विपन सूद ने रविवार देर रात को अपने घर के पास से तीन युवकों को बैग लेकर जाते हुए देखा । रात को घर के पास युवकों को देखकर शक हुआ
कहीं ये चोर तो नहीं है। उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे युवकों को रूकने के लिए कहा, लेकिन युवक रूके नहीं और विपन कुमार को देखकर अपने बैग वहीं पर छोड़ कर भाग निकले। विपन कुमार ने तुरंत ज्वालामुखी थाने में सूचना की, और पुलिस को बैग के बारे में बताया और कहा कि मैने युवकों को पहचान लिया है। ए.एस.आई कुलदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा व दल ने विपन कुमार के साथ मिलकर भागे गए तस्करों की तलाश शुरू कर दी । विपन सूद ने बस स्टैंड पर खड़े दोनों युवकों को पहचान लिया व पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। युवकों की पहचान गांव डोल निवासी सगे भाईयों संदीप कुमार व संजीव कुमार के तौर पर रूप में हुई है। पुलिस ने विपन कुमार की शिनाख्त पर दोनों युवको को हिरासत में ले लिया है। दोनों पर धारा 279 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उधर पकड़े गए चंदन तस्करी में दोनों भाईयों का कहना है कि हमारे पिता रविवार रात को रामपुर से आ रहे तथा हम अपने पिता को बस स्टैंड पर लेने के लिए आए आए थे। उनका कहना है कि हमें किसी साजिश के तरफ फंसाया जा रहा है, हमने ऐसा कोई भी गलत काम नहीं किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।