चंबा: ग्राम पंचायत व्याणा में प्री जनमंच कार्यक्रम आयोजित

Photo of author

By संवाददाता

चंबा: डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत सुंडला में 03 अप्रैल को आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए प्री जनमंच अवधि के दौरान आज तीन ग्राम पंचायत व्याणा,सिंगीधार व मंजीर के लिए ग्राम पंचायत व्याणा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम डाॅ स्वाति गुप्ता ने की। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस क्षेत्र की तीन ग्राम पंचायतों के लोगों की सुविधा के लिए प्री जनमंच कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया ।

chamba jan

इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 23 मामले प्रस्तुत किए गए ।उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा प्रस्तुत किए गए आवेदनों को त्वरित समाधान के लिए विभागीय अधिकारी को आगामी कार्यवाही के लिए प्रेषित कर दिया गया है। कार्यक्रम के दौरान सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं एवं जनकल्याणकारी नीतियों से भी उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया । इस दौरान इन पंचायतों में विभिन्न विभागों द्वारा आरंभ किए गए विकास के कार्यों का निरीक्षण भी किया गया । इस अवसर पर तहसीलदार सलूणी पवन ठाकुर,समेत विभिन्न उपमंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।