चंबा में भांग के पौधों को नष्ट करने को लेकर चलाया जाएगा विशेष अभियान : डीसी 

Photo of author

By संवाददाता

चंबा : जिला में भांग के पौधों को नष्ट करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा। उपायुक्त डीसी राणा ने इस मुहिम को कारगर बनाने के दृष्टिगत जिला के सभी एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार को इस संबंध में निर्देश भी जारी कर दिए हैं। निर्देशों में कहा गया है कि जिला में भांग की तस्करी के मामले अक्सर देखने को मिलते हैं।

सरकारी और निजी भूमि पर उगे भांग के पौधों को नष्ट करने के अलावा सभी राजस्व अधिकारी यह भी सुनिश्चित बनाएंगे कि उनके कार्यक्षेत्र में भांग की खेती नहीं हो रही है। रबी- 2021 गिरदावरी खत्म होने के बाद राजस्व अधिकारी एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे जिसमें उन्हें यह बताना होगा कि उनके अधिकार क्षेत्र में भांग की खेती का कोई भी मामला नहीं पाया गया।

अगर भांग की खेती का कोई मामला पाया गया तो उसे नष्ट करने को लेकर क्या कार्रवाई की गई उसका उल्लेख भी करना होगा। निर्देशों में यह भी कहा गया है कि भांग की खेती का कोई भी मामला ध्यान में आने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस और वन विभाग को दे दी जाए।

--- Demo ---