चंबा: 300 लाभार्थियों को बेबी किट्स वितरित

Photo of author

By संवाददाता

चंबा: विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने उप मंडलीय मुख्यालय भंजराड़ू में बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ अभियान के तहत आज एकीकृत बाल विकास सेवाएं परियोजना वृत्त तीसा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को 300 बेबी किट्स वितरित की। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में लिंग आधारित भेदभाव को समाप्त करके बालिकाओं की सुरक्षा और संरक्षण के साथ बेहतर शिक्षा प्रदान करना है ।

डॉ. हंसराज ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा बाल कल्याण से संबंधित 10 नई योजनाओं को शुरू करने का निर्णय लिया गया है । इन योजनाओं में मुख्यमंत्री बाल सुपोषण योजना, मुख्यमंत्री असहाय बाल पुनर्वास योजना, मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री श्रेष्ठ शिक्षा गुणवत्ता प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी कल्याण योजना, मुख्यमंत्री बाल प्रतिभा छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री शोध प्रोत्साहन योजना, कौशल आपके घर द्वार, मुख्यमंत्री मोबाइल क्लीनिक और ड्रोन गरुड़ योजना शामिल है । बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए शुरू की गई महत्वकांक्षी “मुख्यमन्त्री बाल सुपोषण योजना” से संबंधित जानकारी देते डॉ हंसराज ने कहा कि प्रदेश में इस योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकार द्वारा 65 करोड रूपयों की राशि का बजट प्रावधान किया गया है ।

chamba bags

योजना को केंद्रीय सरकार के सहयोग से प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग और प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यान्वित किया जाएगा ।इसके तहत बच्चों में डायरिया तथा निमोनिया का उपचार ,कम वजन वाले नवजात शिशु और कुपोषण से सम्भावित बच्चों के स्वास्थ्य की गहन निगरानी व सतत् समीक्षा पूरक पोषाहार के लिए उपयुक्त प्रोटीन युक्त आहार लेने के प्रति जागरूकता से संबंधित गतिविधियां शामिल होंगी । इसके साथ बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं में एनीमिया का उपचार होगा ।

--- Demo ---

उच्च रक्तचाप और एनीमिया से पीड़ित गर्भवती व घात्री महिलाओं की समय रहते पहचान और उपचार सुनिश्चित किया जाएगा।विधानसभा उपाध्यक्ष ने एकीकृत बाल विकास सेवाएं परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न विभागीय योजनाओं का लाभ तय समय सीमा के भीतर हर पात्र लाभार्थी तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए ।उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी से दूरदराज के गांवों के लोग भलीभांति अवगत हों ।इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष कौशल्या देवी, जिला परिषद सदस्य जयंती दुग्गल, प्रभारी एकीकृत बाल विकास सेवाएं परियोजना वृत तीसा पूजा कुकरेजा , जिला भाजपा महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष ताराचंद ठाकुर उपस्थित रहे ।