चण्डीगढ़ से अंग्रेजी शराब की तस्करी

Demo

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी व आसपास के इलाकों में खुलेआम इन दिनों चण्डीगढ़ से तस्करी करके लाई जा रही अंग्रेजी शराब बेची जा रही है। ताज्जुब की बात है कि यह शराब स्थानीय शराब की दुकानों में बेची जा रही शराब से सस्ती है। हालांकि पहले देसी शराब की ही तस्करी होती रही है। लेकिन अब अंग्रेजी शराब भी भी चंडीगढ़ से लाकर यहां बेची जा रही है। चण्डीगढ़ में शराब की कीमतों में इन दिनों भारी कमी है। जिससे यह कारोबार खूब फलफूल रहा है। कइ्र ब्रांड तो आधी कीमत पर ही मिल जाते हैं। जिससे लोग अब शराब के ठेकों पर जाने के बजाये तस्करों से शराब खरीदने लगे हैं। जिससे ठेके वालों का धंधा चौपट होता जा रहा है। नगर में कइ्र ऐसे वाहन हैं जिनमें काले शीशे लगे हैं। व उनमें शराब को एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाता है। लेकिन इसकी भनक पुलिस को नहीं लग पाती। युवा कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष अमन चौधरी हैपी ने कहा कि इलाके की युवा पीढी इसी वजह से नशे की गरत में जा रही है।

यही नहीं ज्वालामुखी बाजार के कई स्थानों पर बिना किसी सरकारी मंजूरी के सरेआम अव्ैाध तौर पर शराब बिक रही हो तो पुलिस की भूमिका पर सवाल उठना लाजिमी है । इससे एक ओर जहां वैध ठेकेदार प्रभावित हो रहे हैं वहीं रिहायशी इलाकों के आसपास इसके बिकने से स्थानीय लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । यूं तो कांगड़ा के पुलिस अधीक्षक दलजीत ठाकुर कांगड़ा जिले में अपराध पर नकेल कसने की प्राथमिकता दोहरा रहे हैं , लेकिन ज्वालामुखी पुलिस की मुस्तैदी और ईमानदारी का पता इसी से लग जाता है । कि नगर के गैट नम्बर दो पर शर्मा गैस्ट हाऊस के परिसर की दुकान वहीं समाज सेवी कपिल कुमार ने बताया कि लडकियों के स्कूल के सामने, पुराना बाजार में डिपो के पास में सरेआम शराब बिकती है । लेकिन पुलिस की हिम्मत तक नहीं कि इन पर कोई हाथ भी डाल जाये। अपने आपको इलाके के एक राजनेता का करीबी बताने वाले यह शख्स बेखैफ होकर अपना धंधा चलाते है। यहां शाम ढ़लते ही शराबियों का मजमा लग जाता है । स्थानीय लोगों के मुताबिक इस अवैध बिक्री से पास पड़ोस के लोगों का जीना मुहाल हो गया है ।

नाम न छपने की शर्त पर एक स्थानीय निवासी ने बताया कि शराब पीकर यहां अक्सर हंगामा हो जाता है । वहीं बस अड्डे के आस पास व पार्किंग के अंदर भी यह कारोबार हो रहा है। यहां का नजारा देख कर बाहर से आने वाले यात्री भी हैरान रह जाते हैं । इस बावत नगर पंचायत के पूर्व पाषर्द उतम चंद ने बताया कि अवैध शराब एक ही जगह नहीं बल्कि कर्ई जगह बिक रही है । बकौल उतम चंद माया होटल के सामने पिछले दिनों उन्होंने हस्तक्षेप कर शराब की अवैध बिक्री पर नकेल कसी थी, लेकिन इस पर पुलिस को भी ध्यान देना चाहिए ।

बताया जाता है कि ज्वालामुखी में मंजूरशुदा शराब का ठेका नादौन रोड़ पर है, लेकिन दूसरी जगहों पर अवैध शराब बिकने से शराब ठेकेदार का कारोबार भी प्रभावित होने लगा है ।

देहरा सर्कल के ठेकेदार रमेश एंड कंपनी के गुलजार मुहम्मद ने बताया कि वह लोग इसकी जानकरी पहले भी पुलिस को दे चुके हैं , लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला । उन्होंने कहा कि मंदिर मार्ग पर जिस तरीके से शराब बिक रही है, उसमें पुलिस की भुमिका भी शक के दायरे में आ रही है । गौरतलब है कि यहां शराब करीब बीस रूपये सस्ती भी मिलती है । यह शराब भी चंडीगढ़ से यहां आती है ।